सुरसंड : प्रखंड के एपीएचसी, बघारी में शनिवार को एक्सपायर दवा मिलने पर गांव के लोगों ने हंगामा किया और इस तरह की दवा को रखे जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत प्रमुख गीता देवी, बीडीओ राहुल कुमार व मुखिया किरण देवी को दी. वैसे उक्त तीनों के स्तर से तत्काल कोई कदम नहीं उठाया गया. हंगामा करने व आपत्ति दर्ज कराने वालों में क्रमश: प्रमोद ठाकुर, सुनील ठाकुर, मो मुबारक व दीपक कुमार समेत अन्य शामिल हैं. उक्त लोगों का कहना था कि दवा वितरण के टेबल पर कुछ दवाएं रखी हुई थी जो जुलाई-2014 में हीं एक्सपायर कर गयी है. स्टॉक रूम में दवा को संभाल कर नहीं रखा जाता है. बीडीओ व अन्य को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि चिकित्सक व एएनएम शनिवार व मंगलवार को एपीएचसी में दर्शन देते हैं. बावजूद सभी दिनों की हाजिरी बना ली जाती है. — चिकित्सक ने की स्वीकार ग्रामीण तब शांत हुए जब चिकित्सक डॉ मो अतीक नद्दाफ ने सादा कागज पर लिख कर यह स्वीकार किया कि दवा वितरण टेबल पर एक्सपायर दवा पड़ी हुई थी. इधर, डॉ नद्दाफ ने बताया कि उक्त दवा को फेंकने के लिए रखा गया था. स्टाफ की भी कमी है. पोलियो व अन्य कार्यक्रमों में कर्मियों की ड्यूटी होने से एपीएचसी में नियमित ड्यूटी का काम बाधित होता है.
पीएचसी में मिली एक्सपायर दवा, हंगामा
सुरसंड : प्रखंड के एपीएचसी, बघारी में शनिवार को एक्सपायर दवा मिलने पर गांव के लोगों ने हंगामा किया और इस तरह की दवा को रखे जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत प्रमुख गीता देवी, बीडीओ राहुल कुमार व मुखिया किरण देवी को दी. वैसे उक्त तीनों के स्तर से तत्काल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement