मुखिया पति समेत अन्य पर फंसाने का आरोप

— एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार– पांच फरवरी को छीना गया था रुपयासीतामढ़ी : चक राजोपट्टी वार्ड संख्या-10 निवासी मो महताब आलम ने एसपी को आवेदन देकर चक राजोपट्टी पंचायत के मुखिया पति साबिर अंसारी पर साजिश रच कर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि सात दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:03 PM

— एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार– पांच फरवरी को छीना गया था रुपयासीतामढ़ी : चक राजोपट्टी वार्ड संख्या-10 निवासी मो महताब आलम ने एसपी को आवेदन देकर चक राजोपट्टी पंचायत के मुखिया पति साबिर अंसारी पर साजिश रच कर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि सात दिसंबर 2014 को वह तैयबा खातून से मुसलिम रीति-रिवाज के अनुसार कोर्ट मैरेज किया. शादी के बाद मुखिया पति साबिर अंसारी, नसीम अंसारी उर्फ लालबाबू, टीपू अंसारी, भाजपा नेत्री शाहीन प्रवीण, अलाउद्दीन अंसारी, सोमी अंसारी, मुन्ना अंसारी, शाहबाज अंसारी, मन्नान अंसारी, नसीम एवं मन्नान अंसारी का स्टाफ, मो अली अंसारी उर्फ बबलू अंसारी, नसीबुल राइन, सद्दाम राइन दो-तीन अज्ञात असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर झूठा मुकदमा में फंसा कर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रुप से क्षति पहुंचाने का प्रयास किया. पांच फरवरी को जब वह कमल मंडल को श्याम हार्डवेयर का पिछला बकाया 10 हजार रुपये देने जा रहा था तो बबलू अंसारी, सोमी अंसारी, नसीबुल राइन एवं सद्दाम राइन नाहर चौक के पास घेर लिया तथा मारपीट कर रुपया छीन लिया. उक्त लोगों ने धमकी दी कि पत्नी यहां आयेगी तो उसकी हत्या कर देंगे. आरोप लगाया कि बिना किसी कारण के उसे मेहसौल ओपी में 21 घंटे तक रख कर मारपीट किया गया.

Next Article

Exit mobile version