1973 ने ली भाजपा की सदस्यता
फोटो-35 स्टॉल पर सदस्यता लेते लोगसीतामढ़ी : भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में शनिवार को नगर के पांच जगहों पर स्टॉल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया. इन सभी केंद्रों पर विशेष रुप से नगर विधायक सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने भाग लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. नगर के मेहसौल चौक वार्ड संख्या-24, बसूश्री […]
फोटो-35 स्टॉल पर सदस्यता लेते लोगसीतामढ़ी : भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में शनिवार को नगर के पांच जगहों पर स्टॉल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया. इन सभी केंद्रों पर विशेष रुप से नगर विधायक सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने भाग लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. नगर के मेहसौल चौक वार्ड संख्या-24, बसूश्री चौक, आरडी पैलेस रोड, थाना रोड तथा गोशाला चौक पर सदस्यता स्टॉल पर कुल 1973 सदस्य बनाये गये. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, निर्मल कुमार ब्याहुत, शिवशंकर प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, भाजयुमो के महामंत्री रणवीर आनंद राहुल, आशीष सौरभ, सुधांशु शेखर झा, भाजपा नेत्री शाहीन प्रवीण, पल्लवी प्रियदर्शी, विश्वजीत पाठक, रोहित शर्मा, अरुण ठाकुर, रामा शंकर प्रसाद, शिवजी महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.