डॉ जगजीवन प्रसाद ने संभाला गोयनका कॉलेज के 30वें प्राचार्य का कार्यभार
सोमवार को नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष, वर्सर इग्नु अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो डॉ जगजीवन प्रसाद ने महाविद्यालय के 30वें प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला.
सीतामढ़ी. सोमवार को नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष, वर्सर इग्नु अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो डॉ जगजीवन प्रसाद ने महाविद्यालय के 30वें प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला. विश्वविद्यालय द्वारा यहां कुछ ही समय पहले प्राचार्य बनकर आये प्रो डॉ तरुणेश्वर प्रसाद सिंह का दो दिन पूर्व स्थानांतरण कर दिया गया था और कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ जगजीवन प्रसाद को नये प्राचार्य के रूप में नियुक्ति की थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कंचन कुमारी, मानू के समन्वयक सह उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो सनाउल्लाह ने बुके भेंटकर नये प्राचार्य का स्वागत-सम्मान किया. अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी फूल-माला के साथ नये प्राचार्य का स्वागत-सम्मान किया. नये प्राचार्य डॉ जगजीवन प्रसाद ने बताया कि नैक कराना उनकी पहली प्राथमिकता .है. वहीं, महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाना व नियमित कक्षा का संचालन करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों से इन सभी कार्यों में सहयोग की अपील की. मौके पर कॉलेज के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ श्याम किशोर सिंह, पूर्व प्राचार्य द्वय डॉ गणेश राय व डॉ हसन मुस्तफा, एलके कॉलेज के प्राचार्य प्रो बीरेंद्र चौधरी, गुरुकुल डिग्री कॉलेज के निदेशक पंकज रमन, डॉ राकेश कुमार, डॉ उमेश शर्मा, डॉ वाइपी सिंह, डॉ दिवाकर चौधरी, डॉ गुलाब सिंह, डॉ पूजा, डॉ तुलसी, डॉ सुबोध झा, डॉ आनंद कुमार यादव, नवीन यादव, नीरज दुबे, बीसीए के सहायक संजय कुमार, रंजीत कुमार व इग्नू एवं मानू के सभी कर्मियों समेत अन्य मौजूद थेे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है