प्रधान शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा

बैरगनिया : बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने डीइओ से नगर पंचायत के भकुरहर स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू के प्रधान शिक्षक जकीउल्लाह मिकरानी को निलंबित करने की अनुशंसा की है. बीइओ ने बताया कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद प्रधान की कार्यशैली में सुधार नहीं आने पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. श्री मिकरानी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

बैरगनिया : बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने डीइओ से नगर पंचायत के भकुरहर स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू के प्रधान शिक्षक जकीउल्लाह मिकरानी को निलंबित करने की अनुशंसा की है. बीइओ ने बताया कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद प्रधान की कार्यशैली में सुधार नहीं आने पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. श्री मिकरानी से प्रधान का प्रभार छिन लिया गया है. अब प्रधान के प्रभार में राजेश राम रहेंगे. श्री मिकरानी पर बच्चों व उनके अभिभावकों का आरोप है कि वे शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में आते है. एमडीएम बराबर बंद रहता है. स्कूल से बराबर नदारद रहने का भी आरोप है. गत पांच फरवरी को बच्चों व अभिभावकों ने प्रधान के खिलाफ स्कूल में हंगामा किया था. बच्चों का कहना था कि प्रधान शिक्षक कार्यालय कक्ष में ताला जड़ चाबी अपनी जेब में रखते है और उनके नदारद रहने के कारण एमडीएम बंद रहने के साथ ही उनके पठन-पाठन पर भी प्रभाव पड़ता है. बीइओ की माने तो श्री मिकरानी के वेतन पर रोक लगाने के बावजूद उनके कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version