बिजली चोरी में मिल संचालक पर प्राथमिकी
परिहार : प्रखंड के इंदरवा गांव के आटा मिल संचालक मो अब्दुल सकुर के यहां छापेमारी कर उसकी बिजली चोरी पकड़ी गयी. वह अवैध रूप से तीन फेज लाइन लेकर मिल चला रहा था. तार व अन्य सामान को अभियंताओं ने जब्त कर लिया. उससे कागजात की मांग की गयी तो वह नहीं दे सका. […]
परिहार : प्रखंड के इंदरवा गांव के आटा मिल संचालक मो अब्दुल सकुर के यहां छापेमारी कर उसकी बिजली चोरी पकड़ी गयी. वह अवैध रूप से तीन फेज लाइन लेकर मिल चला रहा था. तार व अन्य सामान को अभियंताओं ने जब्त कर लिया. उससे कागजात की मांग की गयी तो वह नहीं दे सका. मिल संचालक पर तीन लाख 39 हजार 714 रुपया जुर्माना किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी में सहायक अभियंता क्रमश: अमर प्रकाश, निलेश कुमार, शिव शंकर सिंह, कनीय अभियंता अविनाश कुमार व कनीय सारिणी पुरुष लगन राय शामिल थे. क्वायल व तेल की चोरी पुपरी : थाना क्षेत्र के रातो नदी की धार से जलालपुर डीपो तक दस पोल का तार चोरों ने काट लिया है. इस बाबत कनीय अभियंता अखलाक अहमद ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और कहा है कि तार की चोरी से विभाग को 3.20 लाख की क्षति पहुंची है.