पुल निर्माण कंपनी के कैंप पर बमबाजी

सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड-चोरौत मुख्य सड़क पर बघाड़ी गांव के समीप शनिवार की रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने पुल निर्माण कंपनी मेसर्स यदुवंश कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन के कैंप पर बमबाजी की. अपराधियों ने चार बम विस्फोट किया. इसमें जेसीबी का शीशा टूट गया. ट्रैक्टर आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया. मजदूरों के शेड पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:51 AM
सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड-चोरौत मुख्य सड़क पर बघाड़ी गांव के समीप शनिवार की रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने पुल निर्माण कंपनी मेसर्स यदुवंश कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन के कैंप पर बमबाजी की. अपराधियों ने चार बम विस्फोट किया. इसमें जेसीबी का शीशा टूट गया. ट्रैक्टर आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया.
मजदूरों के शेड पर भी बम फेंका गया. इससे खास क्षति नहीं हुई. अपराधी मजदूरों के शेड में घुस कर चार हजार रुपये नगद, दो मोबाइल व मोटरसाइकिल की चाबी लेकर भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग भी की. सूचना मिलने पर सुरसंड थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने भिट्ठा ओपी प्रभारी नवनीत कुमार, चोरौत ओपी एवं पुपरी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है. रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. भागने के क्रम में अपराधियों ने एक परचा छोड़ा है. इसमें लिखा है कि ‘टाइगर भाई को पांच प्रतिशत रंगदारी दो’. पुलिस ने परचा को जब्त कर लिया है.
मजदूर ठेकेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि अपराधियों ने मजदूर से लूटे गये मोबाइल 8809862353 से सुबह कॉल कर कहा कि चार दिनों में पैसा मिल जाना चाहिए. निर्माण कंपनी के मुंशी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी मजदूर रात में सो रहे थे. इसी बीच हथियार से लैस नकाबपोश अपराधी आ धमके. कुछ गेट के अंदर और कुछ बाहर खड़े थे. कैंप में घुसते ही बमबाजी करने लगे.
दहशत से सभी कर्मचारी इधर उधर भागने लगे. मजदूर शिव कुमार यादव उर्फ राजा के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुरसंड और चोरौत प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर उक्त निर्माण कंपनी तीन करोड़ की लागत से दो पुलों का निर्माण कर रही है. घटना के बाद से मजदूरों एवं कर्मियों में दहशत व्याप्त है. मजदूरों एवं कर्मियों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version