मान-सम्मान देने वालों के साथ रहेगा कानु समाज

— कानु युवा मंच की बैठक में लिया गया निर्णय– बैठक में मेहसौल पश्चिमी कमेटी का हुआ गठन– अनिल कुमार बनें अध्यक्ष, ललन उपाध्यक्षसीतामढ़ी : कानु युवा मंच की बैठक नगर के गोशाला रोड स्थित अरुण कुमार गुप्ता के आवास पर बैद्यनाथ साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच का विस्तार करने के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:02 PM

— कानु युवा मंच की बैठक में लिया गया निर्णय– बैठक में मेहसौल पश्चिमी कमेटी का हुआ गठन– अनिल कुमार बनें अध्यक्ष, ललन उपाध्यक्षसीतामढ़ी : कानु युवा मंच की बैठक नगर के गोशाला रोड स्थित अरुण कुमार गुप्ता के आवास पर बैद्यनाथ साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच का विस्तार करने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से मेहसौल पश्चिमी में कानु युवा मंच का गठन किया गया. जिसमें अनिल कुमार को अध्यक्ष, ललन कुमार को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार को सचिव तथा शिवशंकर प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस अवसर पर डॉ अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि 30 जनवरी को गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में कानु समाज की बैठक भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई थी, परंतु प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्षता केदार प्रसाद गुप्ता का नाम दिया गया. इससे समाज में गलत संवाद गया है. उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा का शहादत समारोह मनाना हम कानु समाज का धर्म है. 22 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में वंशी चाचा शहादत समारोह मनाया जा रहा है, यह गर्व की बात है. बैद्यनाथ साह ने कहा कि कानु समाज किसी भी राजनैतिक पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है. कानू समाज स्वतंत्र है, जो पार्टी कानु समाज को मान-सम्मान देगी, वह उसके साथ चलेगी. बैठक में संजू गुप्ता, अनिल भाटिया, शंकर प्रसाद गुप्ता, मनीष आनंद, संजीव कुमार, दीपक कुमार,बबलू गुप्ता, मनोज कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version