मवि थुम्मा-2 के प्रधान शिक्षक हटेंगे
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थुम्मा-2 के प्रधान शिक्षक विनोद रजक पद से हटाये जायेंगे. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा प्रधान शिक्षक श्री रजक पर लगाये जा रहे आरोपों के मद्देनजर बीडीओ देंवेंद्र रजक ने उन्हें प्रधान के पद से मुक्त करने का आदेश दिया है. बीडीओ ने प्रेमानंद झा […]
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थुम्मा-2 के प्रधान शिक्षक विनोद रजक पद से हटाये जायेंगे. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा प्रधान शिक्षक श्री रजक पर लगाये जा रहे आरोपों के मद्देनजर बीडीओ देंवेंद्र रजक ने उन्हें प्रधान के पद से मुक्त करने का आदेश दिया है. बीडीओ ने प्रेमानंद झा को उक्त विद्यालय के प्रधान शिक्षक व एमडीएम का प्रभार तत्काल के प्रभाव से लेेने का आदेश दिया है. — क्या है प्रधान पर आरोप शिक्षा समिति के सदस्यों की शिकायत थी कि प्रधान शिक्षक उनके साथ सम्मान जनक व्यवहार नहीं किया जाता है. वही ग्रामीणों की शिकायतों में ससमय शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने, पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराने, एमडीएम के तहत मेनू के अनुसार नियमित बच्चों को खाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग शामिल थी. विद्यालय के शौचालय में किवार नहीं रहने से होने वाली परेशानियों भी ग्रामीणों भी ग्रामीणों ने विद्यालय में कुछ क्षणों के लिए तालाबंदी भी की. मौके पर तत्काल पहुंचे बीडीओ ने ग्रामीणों व शिक्षा समिति सदस्यों को समझा कर ताला खुलवाया. बीडीओ के अनुसार ग्रामीणों की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है.