पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठी

आगजनी : आरोपित को छुड़ाया रून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के कोआही चौक स्थित स्पेयर पार्टस के एक दुकानदार मो शहवाज आलम उर्फ पिंटू की पुलिस द्वारा कथित पिटाई के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को एनएच-77 को करीब तीन घंटों तक जाम रखा. सड़क जाम खाली कराने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:55 AM
आगजनी : आरोपित को छुड़ाया
रून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के कोआही चौक स्थित स्पेयर पार्टस के एक दुकानदार मो शहवाज आलम उर्फ पिंटू की पुलिस द्वारा कथित पिटाई के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को एनएच-77 को करीब तीन घंटों तक जाम रखा. सड़क जाम खाली कराने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया.
दुकानदार मो शहवाज आलम ने बताया कि सुबह में वह अपनी दुकान पर था. इसी बीच पुलिस वाहन के साथ एक स्कॉर्पियो उसकी दुकान के समीप रुकी. स्कॉर्पियो पर एएसपी सीतामढ़ी का बोर्ड लगा था. पुलिस ने उससे रंगदारी की मांग करने में आरोपित अजीत राय के बारे में पूछताछ करना शुरू किया. उसने अजीत राय को नहीं जानने की बात कही. इस पर पुलिस ने जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. उसके चाचा सरफराज आलम उर्फ पप्पू को भी पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया.
यह देख कर पिंटू की मां शायराबानो भी पुलिस की गाड़ी में बैठ गयी. पिंटू का आरोप है कि वहां से चलने के दौरान रास्ता में गाड़ी में हीं उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. अपने को साइनेक्स रोग से ग्रसित बताते हुए उसने कहा कि पुलिस की पिटाई से उसका दम फुलने लगा और उसकी हालत नाजुक होने लगी. यह देख पुलिस वापस लाकर उन तीनों को कोआही चौक पर उतार कर चली गयी.
मौके पर पहुंचे डीएसपी
हिरासत में लिये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने कोआही चौक पर एनएच को जाम कर दिया. खबर मिलने पर सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय, बेलसंड डीएसपी द्वारिका पाल, प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार महतो, अवर निरीक्षक उमाकांत सिंह, उज्जवल कुमार व बेलसंड थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स व वज्र वाहन के साथ जाम स्थल पर पहुंचे.
बीडीओ नीरज आलम ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस को देख भीड़ उग्र होने लगी. अंत में पुलिस ने लाठी चार्ज लोगों को खदेड़ दिया. तब जाकर यातायात सामान्य हुआ.
एएसपी का है कहना
एएसपी (अभियान) संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस हत्या कांड के आरोपित मो अशरफ व मो पप्पू को गिरफ्तार करने कोआही गयी थी.
पुलिस ने मो पप्पू को पकड़ने में सफलता पायी. उसे वाहन में बैठा लिया गया. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन को घेर कर पथराव शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस की गाड़ी से जबरन मो पप्पू को उतार लिया. झूठा आरोप लगा कर सड़क जाम किया गया था. एएसपी ने बताया कि हत्या कांड के आरोपित मो अशरफ के पुत्र शहवाज द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
क्या है हत्याकांड का मामला
सड़क पर धरना पर बैठे मो शहवाज के पिता मो अशरफ व चाचा पप्पू के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-446/13 दर्ज है. यह मामला थाना क्षेत्र के वासदुव विशनपुर गांव निवासी नीलम सिंह ने दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने अपने पुत्र सन्नी कुमार की हत्या कर देने की बात कही थी. मामले में महेशाफरकपुर निवासी व कोआही चौक के कपड़ा व्यवसायी प्रेमलाल राय को भी आरोपित किया गया था. हत्या की यह घटना 11 नवंबर 2013 की है.

Next Article

Exit mobile version