बिहार के दलित मुख्यमंत्री का हो रहा अपमान : अधिवक्ता
सीतामढ़ी : दलित व महादलित कार्यकर्ताओं की एक बैठक अधिवक्ता नरेंद्र मिश्र के आवास पर हुई. इसमें बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से विचार किया गया. कहा गया कि बिहार के राजनैतिक इतिहास में यह पहली घटना है, जब किसी दलित मुख्यमंत्री के स्वच्छ छवि पर कालिख पोतने एवं अपमानित करने का प्रयास […]
सीतामढ़ी : दलित व महादलित कार्यकर्ताओं की एक बैठक अधिवक्ता नरेंद्र मिश्र के आवास पर हुई. इसमें बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से विचार किया गया. कहा गया कि बिहार के राजनैतिक इतिहास में यह पहली घटना है, जब किसी दलित मुख्यमंत्री के स्वच्छ छवि पर कालिख पोतने एवं अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी दलित व महादलित को हरजिन कहा था, जिसका अर्थ भगवान यानी ईश्वर से है. संविधान निर्माताओं ने भी संविधान में हरिजनों के लिए विशेष व्यवस्था किया. ताकि इस वर्ग का सर्वांगीण विकास हो सके. किसी पदलोलुप्ता व धनलोलुप्ता बिहार के राजनैतिक इतिहास को शर्मसार करती है.