आक्रोश को भांप रास्ते से लौट आयी सीडीपीओ

बथनाहा : प्रखंड की महुआवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 के लिए सेविका के चयन को बुधवार को आयोजित आमसभा के स्थल को लेकर ग्रामीणों ने सुरगहियां गांव के समीप कुम्मा-लोहखड़ पथ को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. मध्य विद्यालय, लोहखड़ में आमसभा का आयोजन किया गया था. उसमें शामिल होने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

बथनाहा : प्रखंड की महुआवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 के लिए सेविका के चयन को बुधवार को आयोजित आमसभा के स्थल को लेकर ग्रामीणों ने सुरगहियां गांव के समीप कुम्मा-लोहखड़ पथ को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. मध्य विद्यालय, लोहखड़ में आमसभा का आयोजन किया गया था. उसमें शामिल होने के लिए सीडीपीओ अर्पणा अमृता जा रही थी. सड़क जाम व लोगों के आक्रोश को भांप रास्ते से लौट आयी. — कर्मियों को बनाया बंधक सीडीपीओ ने अपने बदले कर्मियों को आमसभा में भेज दिया. वहां पर ग्रामीणों ने कर्मियों को बंधक बना लिया. बात आगे बढ़ती, इससे पूर्व अनि गंगा सोरेन व सअनि एलबी यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की पूरी कोशिश किये. बात नहीं बनने पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह को जाना पड़ा. बीडीओ ने मामले की जांच कराने व योग्य अभ्यर्थी का ही चयन कराने की बात कह लोगों के गुस्सा को शांत किया. — अभ्यर्थियों का आरोप शिव शंकर कुमार की पत्नी दीपिका कुमारी व सत्यदेव चौधरी की पत्नी आशा देवी सेविका पद की अभ्यर्थी थी. बताया कि पोषक क्षेत्र से बाहर मध्य विद्यालय लछुआ में आमसभा कर संगीता कुमारी का चयन किया गया है जो गलत है. दोनों अभ्यर्थियों का आरोप था कि संगीता देवी तलाक का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ दी है, जबकि उसका तलाक नहीं हुआ है और वह पति के साथ रहती है. — कहते हैं बीडीओ बीडीओ ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी जायेगी. मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई व योग्य अभ्यर्थी का सेविका के रूप में चयन कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version