जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन एक मार्च को : नवल

पुपरी : बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास व सुशासन की नीति में विश्वास रखती है. दोहरी नीति अपनाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उक्त बातें पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पुपरी में कहा. उन्होंने बिहार विधानसभा में विधान मंडल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:02 PM

पुपरी : बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास व सुशासन की नीति में विश्वास रखती है. दोहरी नीति अपनाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उक्त बातें पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पुपरी में कहा. उन्होंने बिहार विधानसभा में विधान मंडल का नेता चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया. पूर्व सांसद श्री राय ने बताया कि 15 फरवरी को राजय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के स्थगित होने एवं अगली तिथि एक मार्च को निर्धारित होने की जानकारी दी. बताया कि सीतामढ़ी जिले के सभी मतदान केंद्रों से पांच-पांच साथी पटना में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में भाग लेंगे. श्री राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम की सफलता में मनोयोग से लग जाने की अपील की. मौके पर जदयू जदयू नेता पं चंद्रकांत झा, विजय साह व मदन समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version