कला जत्था भ्रमण को समिति गठित

चोरौत : स्थानीय बीआरसी के सभागार में बीइओ विंदा राम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी से अक्षर आंचल योजना के तहत वातावरण निर्माण को लेकर भ्रमण के लिए निकलने वाले कला जत्था की सफलता को समिति गठित की गयी. बीइओ श्री राम ने प्रखंड स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:02 PM

चोरौत : स्थानीय बीआरसी के सभागार में बीइओ विंदा राम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी से अक्षर आंचल योजना के तहत वातावरण निर्माण को लेकर भ्रमण के लिए निकलने वाले कला जत्था की सफलता को समिति गठित की गयी. बीइओ श्री राम ने प्रखंड स्तरीय समिति में शामिल सदस्यों को कला जत्था के भ्रमण व पंचायत स्तर पर ठहरने की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से 12 फरवरी को बीआरसी पर प्रखंड के सभी प्रेरक, टोला सेवक, तालिमि मरकज के स्वयंसेवकों व नोडल विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरुण चौधरी, जीविका के प्रखंड प्रबंधक आशुतोष कुमार, केआरपी संजय कुमार सिंह, लेखा समन्वयक सुधीर कुमार यादव, प्रेरक मंजू कुमारी, कमलेश मंडल, टोला सेवक रामबाबू साफी, शिक्षा स्वयंसेवक अली मोहम्मद हुसैन व मो शाकिर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version