नहीं लिये प्रभार, तो लिपिक का रुका वेतन
— डुमरा अंचल कार्यालय का है मामला — सीओ की नहीं सुन रहे हैं उनके कर्मी सीतामढ़ी : डुमरा सीओ महेश प्रसाद चौधरी के बार-बार के आदेश के बावजूद एक लिपिक द्वारा दूसरे लिपिक का प्रभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने काफी गंभीरता से लिया […]
— डुमरा अंचल कार्यालय का है मामला — सीओ की नहीं सुन रहे हैं उनके कर्मी सीतामढ़ी : डुमरा सीओ महेश प्रसाद चौधरी के बार-बार के आदेश के बावजूद एक लिपिक द्वारा दूसरे लिपिक का प्रभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है और संबंधित कर्मी की उक्त कार्यशैली को अनुशासनहीनता बताया है. लिपिक का नाम विनोदानंद सिन्हा बताया गया है. एसडीओ श्री कुमार ने लिपिक श्री सिन्हा से स्पष्टीकरण पूछा है और स्पष्टीकरण के निष्पादन तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि डुमरा अंचल कार्यालय के लिपिक अंजय कुमार का तबादला नानपुर अंचल कार्यालय में हो गया है. श्री कुमार दाखिल-खारिज फाइल के प्रभार में थे. उनके जाने के बाद सीओ श्री चौधरी ने लिपिक श्री सिन्हा को दाखिल-खारिज का प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया. उनके बार-बार कहने पर भी वे प्रभार ग्रहण नहीं किये और हर बार एक ही बात कहते रहे कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. इसे एसडीओ ने अनुशासनहीनता माना है और कहा है कि यह कार्यशैली कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. एसडीओ ने लिपिक श्री सिन्हा से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.