बच्चों को दी कृमि नाशक की खुराक
फोटो-1 खुराक देते शिक्षक व अन्यसीतामढ़ी : बच्चों में अल्परक्तता, कमजोरी, भुख न लगना, चिड़चिड़ापन व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए गुरुवार को नगर के आदर्श नगरपालिका मध्य विद्यालय में बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की पहली खुराक दी गयी. दूसरी खुराक एक सप्ताह या 15 दिनों बाद दोबारा दी जायेगी. खुराक देने […]
फोटो-1 खुराक देते शिक्षक व अन्यसीतामढ़ी : बच्चों में अल्परक्तता, कमजोरी, भुख न लगना, चिड़चिड़ापन व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए गुरुवार को नगर के आदर्श नगरपालिका मध्य विद्यालय में बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की पहली खुराक दी गयी. दूसरी खुराक एक सप्ताह या 15 दिनों बाद दोबारा दी जायेगी. खुराक देने से पहले वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी, विद्यालय की सचिव शहनाज बेगम, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश ठाकुर एवं प्रधानाध्यापक विपिन प्रसाद ने अल्बेंडाजोल के फायदे व बीमारियों से बचाव के सभी उपायों से अवगत कराया. वार्ड पार्षद ने बच्चों से अपने समाज में जागरूकता लाकर कृमि नाशक दवा को समय-समय पर ग्रहण करने की सलाह दी. शिक्षिका पुष्पा कुमारी, रतना कुमारी, अंजु कुमारी, अलका कुमारी, रश्मि कुमारी, अंजुमन बानों, वीणा, रेणुका, रेखा, आशा एवं पूनम कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा.