नि:शुल्क नेत्र जांच व दवा वितरण
फोटो नंबर- 2 फीता काटते बीडीओ बोखड़ा : प्रखंड के पतनुका काली स्थान स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ किशोर कुणाल ने फीता काट कर किया. मौके पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मुरलीधर मिश्र, प्रखंड 20-सूत्री अध्यक्ष कामोद कुमार वसंत, सरपंच […]
फोटो नंबर- 2 फीता काटते बीडीओ बोखड़ा : प्रखंड के पतनुका काली स्थान स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ किशोर कुणाल ने फीता काट कर किया. मौके पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मुरलीधर मिश्र, प्रखंड 20-सूत्री अध्यक्ष कामोद कुमार वसंत, सरपंच वीणा यादव, न्याय सचिव संघ के अध्यक्ष राजाराम पंडित व पंसस वीणा देवी समेत अन्य मौजूद थे. शिविर में चिकित्सक डा जितेंद्र कुमार के सहयोग से डा दीनबंधु कुमार सिंह ने सैकड़ों लोगों के नेत्र की जांच की. मोतियाबिंद से पीडि़त लोगों को ऑपरेशन के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया. यह ऑपरेशन नि:शुल्क किया जायेगा. बहुत से लोगों को नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में बोखड़ा, पतनुका, सिंघाचौरी, बुधनगरा, सांभर व मेहिसौथा गांव के सैकड़ों लोग नेत्र की जांच कराये.