डीलर पर हर माह राशन नहीं देने का आरोप
फोटो नंबर-8 जनता दरबार में एसडीओ व अन्य शिवहर : डीएम के कार्यालय कक्ष में एसडीओ लालबाबू सिंह ने गुरुवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनी. रोहुआ के ग्रामीण रघुनाथ मंडल, गणेश राम व बिकाऊ मल्लिक ने प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित जाति टोल रोहुआ में सरकारी राशि के गबन का आरोप लगा […]
फोटो नंबर-8 जनता दरबार में एसडीओ व अन्य शिवहर : डीएम के कार्यालय कक्ष में एसडीओ लालबाबू सिंह ने गुरुवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनी. रोहुआ के ग्रामीण रघुनाथ मंडल, गणेश राम व बिकाऊ मल्लिक ने प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित जाति टोल रोहुआ में सरकारी राशि के गबन का आरोप लगा जांच की मांग की. रोहुआ की बबीता देवी व अन्य ने डीलर पर हर माह राशन नहीं देने एवं निर्धारित राशि से अधिक की वसूली करने का आरोप लगाया. चकफतेया की इंद्रकला देवी ने पुरनहिया सीओ पर महादलित के जमीन पर बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत की मांग करने तो गोसाईंपुर के संजय सिंह ने एक व्यक्ति पर नाजायज तरीके से जमीन की बिक्री कर देने का आरोप लगाया. आशोपुर के चंदन कुमार ने सीओ पर दाखिल-खारिज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. शिवहर के नागेंद्र पासवान ने एसडीओ को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा जमीन हड़प लिया गया है. पीएचसी तरियानी के जय किशोर मिश्र ने एसीपी का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मो शिवगतुल्ला व डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.