मोहनपुर से लूटी गयी बाइक बरामद
— गश्ती के क्रम में बाइपास रोड में मिली बाइक– बुधवार की शाम मोहनपुर से लूटी गयी भी बाइक– अपराधियों की टोह में पुलिस कर रही थी छापेमारीसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम मोहनपुर लोहा पुल के पास से लूटी गयी बाइक 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. अपराधियों ने […]
— गश्ती के क्रम में बाइपास रोड में मिली बाइक– बुधवार की शाम मोहनपुर से लूटी गयी भी बाइक– अपराधियों की टोह में पुलिस कर रही थी छापेमारीसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम मोहनपुर लोहा पुल के पास से लूटी गयी बाइक 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. अपराधियों ने पुलिस की दबिश से घबरा कर उक्त बाइक बाइपास रोड स्थित धर्मकांटा के पास छोड़ दिया था. सूचना मिलने पर नगर थाना के अनि कन्हैया प्रसाद ने बाइक जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने बुधवार की देर शाम बरियारपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र दिलीप कुमार से इनकी बजाज प्लैटिना बाइक(बीआर 30सी 1035) हथियार का भय दिखा कर लूट लिया था. अपराधियों ने वहां अपनी बाइक छोड़ कर लूटी गयी बाइक लेकर फरार हो गया था. दिलीप से आठ हजार रुपये के अलावा एटीएम कार्ड भी छीना गया था. इस संबंध में दिलीप के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी(115/15) दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अपराधियों की टोह में लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच अनि कन्हैया प्रसाद को सूचना मिली तो उनके द्वारा बाइपास रोड में गश्ती के क्रम में बाइक बरामद कर लिया गया. अपराधियों ने बाइक का नंबर प्लेट बदल कर उक्त प्लेट पर बीआर 30सी 7069 नंबर अंकित कर दिया था.