बाइक सवार से 1.25 लाख की लूट
सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी क्षेत्र के भोरहा गांव के समीप एनएच-104 पर गुरुवार की शाम आठ बजे टेंपो पर सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार से 1.25 लाख रुपये तथा सोने का चेन छीन लिया. विरोध करने पर जम कर पिटाई की. बाइक सवार वीरेंद्र प्रसाद रीगा थाना क्षेत्र के चोटाही के रहनेवाले हैं. वह […]
सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी क्षेत्र के भोरहा गांव के समीप एनएच-104 पर गुरुवार की शाम आठ बजे टेंपो पर सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार से 1.25 लाख रुपये तथा सोने का चेन छीन लिया. विरोध करने पर जम कर पिटाई की. बाइक सवार वीरेंद्र प्रसाद रीगा थाना क्षेत्र के चोटाही के रहनेवाले हैं. वह अपनी बाइक पर सवार होकर डुमरा आ रहे थे. लूटपाट की सूचना पर ओपी की पुलिस हरकत में आयी तथा बाइक से ओवरटेक कर उस टेंपो को रोक लिया, जिसमें अपराधी बैठे थे. पुलिस को देख कर चालक समेत अन्य लोग फरार हो गया, जबकि पुनौरा निवासी सुधीर कुमार पकड़ लिया गया. वह नशे में धुत था, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने टेंपो(बीआर 30पी 3736) को जब्त कर लिया है.