22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल लगाने में बरती जा रही अनियमितता

सुप्पी : विधायक के अनुशंसा पर पीएचइडी की ओर से प्रखंड के विभिन्न गांवों में चापाकल लगाया जा रहा है. इस संबंध में घरवाड़ा गांव निवासी चंदेश्वर सिंह, मनियारी निवासी मु मौला देवी व रामश्रेष्ठ पाठक समेत अन्य ने बताया कि चापाकल गाड़ने के लिए पिकअप पर पाइप समेत अन्य सामग्री लाद कर लाया गया. […]

सुप्पी : विधायक के अनुशंसा पर पीएचइडी की ओर से प्रखंड के विभिन्न गांवों में चापाकल लगाया जा रहा है. इस संबंध में घरवाड़ा गांव निवासी चंदेश्वर सिंह, मनियारी निवासी मु मौला देवी व रामश्रेष्ठ पाठक समेत अन्य ने बताया कि चापाकल गाड़ने के लिए पिकअप पर पाइप समेत अन्य सामग्री लाद कर लाया गया. कर्मियों द्वारा भाड़ा के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की गयी. जब वे लोग सरकारी चापाकल लगाने में रुपये नहीं लगने की बात कहा तो कर्मी सामन लेकर वापस चला गया. — क्या कहते हैं विधायक इस बाबत स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि चापाकल लगाने में कोई पैसा नहीं देना है. अगर ऐसी बात है तो वे पीएचडी के कार्यपालक अभियंता से बात करेंगे और दोषी संवेदक पर कार्रवाई होगी. बॉक्स में :- डीएम से जांच की मांग सुप्पी : चापाकल लगाने में बरती जा रही अनियमितता के मामले में भाजपा के वरीय नेता श्यमचंद्र सिंह अमिताभ ने नाराजगी व्यक्त किया है. बताया कि संवेदकों द्वारा अनियमितता व लापरवाही बरती जाती है. गत वर्ष पीएचइडी की ओर से प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जमला मंडल व मध्य विद्यालय मनियारी में चापाकल लगाया गया जो आज तक खराब पड़ा है. चबूतरा भी नहीं बनाया गया. संवेदक से पूछने पर कहा कि बाद में आकर चबूतरा बनाया जायेगा, छह माह से अधिक समय बाद भी चबूतरा नहीं बन सका है. चापाकल से पानी नहीं निकला. कहा कि डीएम को आवेदन भेज कर मामले की जांच कराने व दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें