शिक्षकों के विवाद खत्म होने से खुशी
रीगा : मध्य विद्यालय शिव नगर में दो शिक्षकों के बीच चल रहा मनमुटाव बीइओ के पहल से समाप्त हो गया. इससे विद्यालय समेत अन्य शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. बताया गया कि मवि शिव नगर के शिक्षक संदीप कुमार व नीरज कुमार के बीच आपसी तालमेल बिगड़ जाने के चलते विद्यालय का माहौल खराब […]
रीगा : मध्य विद्यालय शिव नगर में दो शिक्षकों के बीच चल रहा मनमुटाव बीइओ के पहल से समाप्त हो गया. इससे विद्यालय समेत अन्य शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. बताया गया कि मवि शिव नगर के शिक्षक संदीप कुमार व नीरज कुमार के बीच आपसी तालमेल बिगड़ जाने के चलते विद्यालय का माहौल खराब होता जा रहा था. पठन-पाठन भी प्रभावित होने लगी थी. इसकी सूचना मिलने पर बीइओ की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षक संघ के शिक्षकों के साथ बीआरसी पर बैठक हुई और दोनों शिक्षकों के गिले-शिकवे को दूर किया गया. मौके पर शिक्षक दीपक कुमार चौधरी, आत्मानंद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, शत्रुघ्न सिंह, अजय राज, नंद किशोर सिंह, संजीव आनंद, सुनील कुमार, रवींद्र कुमार व ओम प्रकाश चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.