profilePicture

इंटर परीक्षा के लिए टॉपर पूजा व शमा परवीन के टिप्स

फोटो : पूजा व शमा परवीनसीतामढ़ी : इंटर की परीक्षा समीप है. मात्र पांच-छह दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गत वर्ष इंटर परीक्षा में बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मेजरगंज की पूजा व नवम स्थान प्राप्त करने वाली मेहसौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:02 PM

फोटो : पूजा व शमा परवीनसीतामढ़ी : इंटर की परीक्षा समीप है. मात्र पांच-छह दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गत वर्ष इंटर परीक्षा में बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मेजरगंज की पूजा व नवम स्थान प्राप्त करने वाली मेहसौल की शमा परवीन ने प्रभात खबर के माध्यम से इस वर्ष इंटर परीक्षा में शामिल होने छात्र-छात्राओं को टिप्स दी है. — अब तक तैयारी किये गये पश्ननोत्तरों को ठीक से रिवाइज करें– बोझ समझ कर या अभिभावक के दबाव में बहुत अधिक समय तक पढ़ाई करना यथोचित नहीं है.– अपने स्वेच्छा से लगन व विश्वास के साथ पढ़ाई करना श्रेयसकर होगा– इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि प्रश्नों का उत्तर अपनी भाषा में लिखना है — परिक्षार्थियों को परीक्षा भवन में सबसे पहले धैर्य के साथ प्रश्नों को पढ़ना चाहिए– पहले उन प्रश्नों का जबाव लिखना चाहिए जो पूरी तरह याद हो — कोई जरूरी नहीं कि पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का हीं जबाव देंगे– कुछ ऐसे भी प्रश्न होते हैं, जिसका उत्तर पूरी तरह याद नहीं होता है, ऐसी स्थिति में स्व विवेक से उसका भी जबाव लिखना चाहिए– परीक्षा की अवधी में माता-पिता व गुरुजनों का स्नेह व प्रोत्साहन विशेष महत्व रखता है

Next Article

Exit mobile version