छह माह से बंद है एंबुलेंस-108 की सेवा
फोटो नंबर-8 अस्पताल में लगा एंबुलेंस सीतामढ़ी : विगत छह माह से एंबुलेंस-108 की सेवा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वेतन भुगतान के चलते उक्त एंबुलेंस के सभी कर्मी हड़ताल पर है. इधर, एंबुलेंस-1099 भी ठप पड़ने के कगार पर है. इस एंबुलेंस के भी तमाम कर्मियों का वेतन महीनों से बकाया है. […]
फोटो नंबर-8 अस्पताल में लगा एंबुलेंस सीतामढ़ी : विगत छह माह से एंबुलेंस-108 की सेवा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वेतन भुगतान के चलते उक्त एंबुलेंस के सभी कर्मी हड़ताल पर है. इधर, एंबुलेंस-1099 भी ठप पड़ने के कगार पर है. इस एंबुलेंस के भी तमाम कर्मियों का वेतन महीनों से बकाया है. जिला स्वास्थ्य समिति से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर एंबुलेंस-1099 के सभी कर्मी डीएम की शरण में गये हैं. चालक मृत्युंजय कुमार, फुरकान, राम नरेश व आस मोहम्मद समेत अन्य ने डीएम को बताया है कि वे सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित एंबुलेंस-1099 पर 13 माह से कार्यरत हंै. वेतन नहीं मिलने पर अक्तूबर-14 में एंबुलेंस की सेवा ठप करने की बात कहे जाने पर कुछ भुगतान हुआ था. मई-14 से भुगतान नहीं मिल सका है. कर्मियों ने डीएम से बकाये वेतन का भुगतान कराने की मांग की है. कर्मियों ने बताया कि शीघ्र भुगतान नहीं होने पर एंबुलेंस 1099 की सेवा को ठप कर दिया जायेगा.