गैस एजेंसी के विरूद्ध उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फोटो नंबर- 23 अनशन पर बैठे उपभोक्ता, 24 जूस पिलाते प्रमुख चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित नेहाल इंडेन गैस एजेंसी द्वारा अनियमितता बरते जाने के विरोध में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार पंजियार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी किया. बाद में एजेंसी मालिक, बीडीओ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:02 PM

फोटो नंबर- 23 अनशन पर बैठे उपभोक्ता, 24 जूस पिलाते प्रमुख चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित नेहाल इंडेन गैस एजेंसी द्वारा अनियमितता बरते जाने के विरोध में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार पंजियार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी किया. बाद में एजेंसी मालिक, बीडीओ व सीओ के समझाने व आश्वासन पर लोग मान गये और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. — क्या है समस्या धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि गैस एजेंसी द्वारा कनेक्शन के नाम पर 6200 रुपये लिया जाता है. बीपीएल धारियों से नया कनेक्शन के लिए दो से तीन हजार लिया जाता है. अक्सर गैस की किल्लत बता कर उपभोक्ता को परेशान किया जाता है और ब्लैक से बेचने के लिए वेंडर को दिया जाता है. बीडीओ के हस्तक्षेप पर एजेंसी के अनुज्ञप्तिधारी रीना कुमारी के पति अशोक कुमार मौके पर पहुंच कर उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर धरना समाप्त करने को कहा, पर बात नहीं बनी. धरना पर बैठे लोग एजेंसी मालिक से उपभोक्ताओं से लिये गये अधिक पैसे को वापस करने की मांग कर रहे थे. — बीडीओ व सीओ के आश्वासन पर माने बीडीओ भोला प्रसाद सिंह व सीओ द्वारा एजेंसी मालिक से बात कर उपभोक्ताओं के समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया. धरना पर बैठे लोगों ने सीओ को सात सूत्री मांगों से संबंधित पत्र सौंपे और समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर वार्ड सदस्य राम ललित महासेठ, पंच परोरी साह, मो नसरूद्दीन साह, अमर नाथ पासवान, सिंटू मांझी व पप्पू कुमार समेत दर्जनों उपभोक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version