Advertisement
मांगों को ले बैंककर्मियों का प्रदर्शन
सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर शहर स्थित जीवन बीमा नगम कार्यालय चौक पर विभिन्न बैंकों के कर्मियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि बैंक कर्मी एक नंबर 12 से लंबित वेतन पुनरीक्षण के लिए गत वर्ष से आंदोलनात्मक कार्यक्रम कर रहे हैं, पर उनकी […]
सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर शहर स्थित जीवन बीमा नगम कार्यालय चौक पर विभिन्न बैंकों के कर्मियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि बैंक कर्मी एक नंबर 12 से लंबित वेतन पुनरीक्षण के लिए गत वर्ष से आंदोलनात्मक कार्यक्रम कर रहे हैं, पर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
15 राउंड की वार्ता के बावजूद सम्मानजनक समझौता को टाला जा रहा है. जनवरी 15 में वार्ता के मद्देनजर चार दिवसीय हड़ताल को रोक कर रखा गया ताकि 15 फरवरी तक समझौता हो जायेगा. परंतु तीन फरवरी की वार्ता में गतिरोध पैदा किया गया. इसी को लेकर नौ फरवरी से पुन: आंदोलनात्मक रुख अपनाया गया है. इसके तहत 25 से 28 फरवरी तक चार दिवसीय हड़ताल व 16 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
मौके पर दिनेश चंद्र द्विवेदी, विजय कुमार मिश्र, सुनील मुरारी, अजय कुमार, राम प्रवेश शर्मा, राधाकांत ठाकुर, चंद्रदेव राय, संजीव कुमार, लक्ष्मी राय, चंदेश्वर प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सिंह, नितिन मुकेश, सुनील मंडल, विमल किशोर झा, अविनाश चंद्र द्विवेदी, कपिलदेव पासवान, मो अनवर, भूप नारायण सिंह, जय प्रकाश राय व मोहन नायक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement