रूढि़वादी विचार से टूट रहा मनोबल
डुमरा : पंचायत की रूढि़वादी फरमान से लड़कियों का मनोबल टूट रहा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में लड़कियों के जिंस पहनने व मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाना न्याय संगत नहीं है. बिहार महिला समाख्या सोसाइटी की जिला कार्यक्रम समन्वयक अल्पना कुमारी ने उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. लड़कियों को आगे […]
डुमरा : पंचायत की रूढि़वादी फरमान से लड़कियों का मनोबल टूट रहा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में लड़कियों के जिंस पहनने व मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाना न्याय संगत नहीं है. बिहार महिला समाख्या सोसाइटी की जिला कार्यक्रम समन्वयक अल्पना कुमारी ने उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका देते हुए सरकार ने 35 प्रतिशत आरक्षण पुलिस सेवा में व 50 फीसदी आरक्षण शिक्षक नियोजन में दिया है. रूढि़वादी विचार के कारण अभिभावक अपने बच्ची को आगे बढ़ने का अवसर देने से डरेंगे.