पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण आरंभ

फोटो नंबर-15, प्रशिक्षण में शामिल टीकाकर्मी पुपरी : 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए शनिवार से टीकाकर्मी व पर्यवेक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पीएचसी परिसर में हुआ. डॉ ओंकारनाथ मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में टीकाकर्मी के रूप में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 6:02 PM

फोटो नंबर-15, प्रशिक्षण में शामिल टीकाकर्मी पुपरी : 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए शनिवार से टीकाकर्मी व पर्यवेक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पीएचसी परिसर में हुआ. डॉ ओंकारनाथ मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में टीकाकर्मी के रूप में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम व स्वयं सेवकों को मुस्तैदी के साथ चक्र के संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. टीओपीवी वायल के उपयोग एवं उसके सही रख-रखाव, नवजात शिशु ट्रैकिंग व हाऊस मार्किंग की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी. मौके पर डॉ अरुण कुमार शर्मा, मॉनीटर मो नसीम अख्तर, मो शाकिर हुसैन व अतुल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version