मन से पढ़े और कैरियर संवारे
फोटो-16 मौजूद अतिथि, 17 उपस्थित छात्र– रवि कॉमर्स का शैक्षणिक सेमिनार संपन्नसीतामढ़ी : रवि कॉमर्स के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय गांधी मैदान में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं कैरियर के प्रति जागरूकता पैदा करना था. एसपी यादव ने सेमिनार का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में […]
फोटो-16 मौजूद अतिथि, 17 उपस्थित छात्र– रवि कॉमर्स का शैक्षणिक सेमिनार संपन्नसीतामढ़ी : रवि कॉमर्स के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय गांधी मैदान में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं कैरियर के प्रति जागरूकता पैदा करना था. एसपी यादव ने सेमिनार का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि आपको जो पढ़ना है, उसे पढ़े, बशर्ते मन से और अपना कैरियर संवारंे. एसपी गुप्ता ने कहा कि सीए कभी बेरोजगार और सेवानिवृत्त नहीं होता है. मो समी ने कहा कि क्या पढ़ना चाहिए, कब पढ़ना चाहिए और कैसे पढ़ना चाहिए इसे छात्र-छात्राओं को आत्मसात करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य तय करने से पहले अपनी मजबूती को देखना चाहिए और उसी लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ना चाहिए. ऋषिकेश झा ने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग रोजगार के लिए सबसे बड़े क्षेत्र के रुप में आगे आ रहा है, जो युवाओं के लिए खुशखबरी है. अभिषेक ठाकुर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ना चाहिए, लेकिन मन से पढ़ना चाहिए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार गीतेश एवं धु्रव झा शामिल थे. रवि कॉमर्स के संचालक रवि सर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.