19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ लोग बनौल को करते है बदनाम

फोटो नंबर-31 बैठक में नोडल अधिकारी बोखड़ा : प्रखंड की बनौल पंचायत में शनिवार को बीडीओ किशोर कुणाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें होली पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर विचार-विमर्श किया गया. पूर्व मुखिया दुर्गानंद गाई ने कहा कि बनौल में शांति व्यवस्था रहती है. कुछ लोग इस गांव को […]

फोटो नंबर-31 बैठक में नोडल अधिकारी बोखड़ा : प्रखंड की बनौल पंचायत में शनिवार को बीडीओ किशोर कुणाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें होली पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर विचार-विमर्श किया गया. पूर्व मुखिया दुर्गानंद गाई ने कहा कि बनौल में शांति व्यवस्था रहती है. कुछ लोग इस गांव को बदनाम करते है. दोनों समुदाय के लोगों की एक संयुक्त कमेटी बनी हुई है. होली के लिए रूट तय है. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी. एमएलसी प्रतिनिधि भवनाथ मिश्र ने कहा कि मीडिया में यह आता है कि होली के पूर्व अमुक थाना क्षेत्र में अवैध शराब जब्त किया गया, जबकि नानपुर थाना क्षेत्र में ऐसी बात नहीं सुनने को मिलती है. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नोडल पदाधिकारी ईद मोहम्मद, पूर्व प्रमुख एचएन यादव, उप प्रमुख आफताब आलम, मुखिया गीता देवी, सरपंच उर्मिला देवी, बदरे आलम, सिकंदर यादव, मो जावेद, तसलीम खान व जगदीश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें