चापाकल में जहर डाला, प्राथमिकी
सोनबरसा : कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को प्रखंड जदयू दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू राम के चापाकल में जहर डाल दिया. राजू की पुत्री जब पानी भरने गयी तो बदबू आने की सूचना दी. इस संबंध में श्री राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें रामाधीर राम एवं […]
सोनबरसा : कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को प्रखंड जदयू दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू राम के चापाकल में जहर डाल दिया. राजू की पुत्री जब पानी भरने गयी तो बदबू आने की सूचना दी. इस संबंध में श्री राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें रामाधीर राम एवं उमेश राम पर आशंका जतायी है. बताया है कि दो दिन पहले उक्त दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.