आज निकलेगी शिव की चैतन्य झांकी
सीतामढ़ी : प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे सर्व आत्माओं के परमपिता परमात्मा शिव की चैतन्य झांकी निकाली जायेगी. झांकी हॉस्पिटल रोड स्थित डॉ रेणु चटर्जी के आवास से निकलेगी. केंद्र की संचालिका बीके वंदना बहन ने शनिवार को बताया कि जिस परम ज्योति स्वरूप परमपिता परमात्मा को हम सदियों […]
सीतामढ़ी : प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे सर्व आत्माओं के परमपिता परमात्मा शिव की चैतन्य झांकी निकाली जायेगी. झांकी हॉस्पिटल रोड स्थित डॉ रेणु चटर्जी के आवास से निकलेगी. केंद्र की संचालिका बीके वंदना बहन ने शनिवार को बताया कि जिस परम ज्योति स्वरूप परमपिता परमात्मा को हम सदियों से पुकारते आये, जिनको पाने के लिए हमने जन-तप-यज्ञ-हवन आदि भी किया. जिनकी आराधना में उनका उद्गार स्वरूप भारत वासी प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्निगम राम ने रामेश्वरम में श्रीकृष्ण ने गापेश्वरम में, महाकालेश्वर आदि-आदि नाम से प्रचलित है.