महादलित की दर्जा से चौपाल जाति में खुशी

फोटो नंबर- 1 मौजूद चौपाल जाति के लोग सुरसंड : प्रखंड के बकरी बाजार स्थित धर्मशाला परिसर में शनिवार को चौपाल जाति समुदाय की बैठक धनंजय दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार को खतबे जाति को चौपाल जाति महादलित का दर्जा देने के लिए धन्यवाद दिया गया. साथ हीं अपनी एकजुटता दिखाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 1 मौजूद चौपाल जाति के लोग सुरसंड : प्रखंड के बकरी बाजार स्थित धर्मशाला परिसर में शनिवार को चौपाल जाति समुदाय की बैठक धनंजय दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार को खतबे जाति को चौपाल जाति महादलित का दर्जा देने के लिए धन्यवाद दिया गया. साथ हीं अपनी एकजुटता दिखाने के लिए गरीब स्थान परिसर में एक मार्च को आयोजित विशाल महा रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए बैनर-पोस्टर लगाने के साथ हीं प्रचार-प्रसार शुरू कर दी गयी है. चौपाल जाति के प्रखंड अध्यक्ष शिव लाल मंडल ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद इस जाति को महादलित का दर्जा मिला है. इस खुशी में महा रैली का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कई जिले व पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी शामिल होंगे. मौके पर बिंदेश्वर मंडल, राम लखन मंडल, सत्य नारायण मंडल, योगेंद्र मंडल, हरि मंडल, देव नारायण मंडल, कृष्णदेव मंडल, राम अवतार चौपाल, हरि नारायण चौपाल समेत कई प्रखंड के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version