सड़क पर बने गड्डा से दुर्घटना की आशंका
फोटो नंबर- 3 सड़क पर बने गड्डा में लगा पानी सीतामढ़ी : जगत जननी मां सीता की प्रकाट्य स्थली पुनौरा धाम से करीब 200 मीटर पूरब एनएच-104 पर करीब साल भर से 50 फिट में गड्डा बना हुआ है. इस गड्डे में आसपास का पानी जमा हो गया है. दिन भर सैकड़ों वाहन और हजारों […]
फोटो नंबर- 3 सड़क पर बने गड्डा में लगा पानी सीतामढ़ी : जगत जननी मां सीता की प्रकाट्य स्थली पुनौरा धाम से करीब 200 मीटर पूरब एनएच-104 पर करीब साल भर से 50 फिट में गड्डा बना हुआ है. इस गड्डे में आसपास का पानी जमा हो गया है. दिन भर सैकड़ों वाहन और हजारों लोग आते-जाते हैं. स्थिति यह है कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है. यह कहना है स्थानीय लोगों का. रविवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम उक्त सड़क का जायजा लिया. पाया गया कि 10 मिनट के अंदर करीब पांच दर्जन से अधिक बाइक, ट्रक, ट्रैक्टर व बस समेत अन्य सवारी व पैदल यात्री इस सड़क से गुजरे. करीब सभी वाहन चालक जल्दबाजी में थे. आगे निकलने के चक्कर में कई की बाइक पानी में गिरते-गिरते बचे. — जनप्रतिनिधि नहीं देते हैं ध्यान स्थानीय प्रभाकर कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, प्रभावती ठाकुर व मिलिंद ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि लगता है स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो पुनौरा धाम जाने वाली इस रास्ते का यह हाल नहीं होता. इस धाम के विकास के लिए जिला प्रशासन व कई नेता गंभीर है, पर इस सड़क का हाल देख कर लगता है कि इसके प्रति कोई गंभीर नहीं है. — दो जिला को जोड़ता है यह सड़क लोगों ने बताया कि सीतामढ़ी व शिवहर जिला को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है. दिन भर में दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क से गुजरते हैं, पर किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि इस सड़क को शीघ्र ठीक कराया जाये ताकि लोगों को आने-पाने में परेशानी न हो और बड़ी दुर्घटना से लोग बच सके.