रूद्र महायज्ञ पर विशाल कलश यात्रा निकल
फोटो नंबर-4 व 5, कलश यात्रा में शामिल पूर्व सांसद, आयोजन समिति के सदस्य व कन्याएं सीतामढी . डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत अंतर्गत अमघट्टा श्मशान घाट पर पर आयोजित रूद्र महायज्ञ से एक दिन पूर्व रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल 510 कन्याओं ने बागमती नदी से जल […]
फोटो नंबर-4 व 5, कलश यात्रा में शामिल पूर्व सांसद, आयोजन समिति के सदस्य व कन्याएं सीतामढी . डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत अंतर्गत अमघट्टा श्मशान घाट पर पर आयोजित रूद्र महायज्ञ से एक दिन पूर्व रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल 510 कन्याओं ने बागमती नदी से जल बोझ कर हुसैना, भूपभैरो, भीसा, विश्वनाथपुर, बड़ी बाजार व शंकर चौक होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के ‘हर-हर महादेव’ से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सीताराम यादव भी शामिल थे. उनके अलावा अयोध्या के संत शिरोमणी स्वामी बलिराम दास, महाराज सिद्ध बाबा, संत नागा जी महाराज, यज्ञाचार्य आचार्य पंडित संतोष कुमार के अलावा यज्ञ संचालक शंभु कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे.