जाति व धर्म से नहीं मिटेगी गरीबी
सीतामढ़ी . लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. मंच के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गांधी-लोहिया जयप्रकाश का नाम जप कर देश की राजनीति को कॉरपोरेट घराने के हवाले करने की […]
सीतामढ़ी . लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. मंच के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गांधी-लोहिया जयप्रकाश का नाम जप कर देश की राजनीति को कॉरपोरेट घराने के हवाले करने की शुरुआत एक खतरनाक संकेत है. जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर चल रहे सत्ता के खेल से देश की गरीबी और बेकारी नहीं मिटायी जा सकती है. लोहिया ने कहा था कि जिंदा कौम पांच साल का इंतजार नहीं कर सकती. दस लखा कोट पहने लोग गरीबों की रहनुमाई करने का दावा नहीं कर सकते, दिल्ली चुनाव ने इसे प्रमाणित कर दिया है. गांधी-लोहिया-जयप्रकाश के विचारों पर आधारित राजनीति हीं राष्ट्रीय विकल्प बन सकती है. परिचर्चा में नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, रमेश कुमार, भाई रघुनाथ, अबीदुर रहमान मुन्ने, रामश्रेष्ठ सिंह, तेज नारायण यादव आदि ने भाग लिया.