खेल, शिक्षा का अभिन्न अंग : अरुण
फोटो-27 मेडल ओर प्रशस्ति पत्र के साथ खिलाड़ी — वार्षिक खेल सम्मान समारोह का आयोजन– 48 खिलाडि़यों को मिला मेडल और प्रशस्ति पत्र सीतामढ़ी : जिला खेल संघ द्वारा रविवार को वार्षिक खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के 48 खिलाडि़यों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं मेडल […]
फोटो-27 मेडल ओर प्रशस्ति पत्र के साथ खिलाड़ी — वार्षिक खेल सम्मान समारोह का आयोजन– 48 खिलाडि़यों को मिला मेडल और प्रशस्ति पत्र सीतामढ़ी : जिला खेल संघ द्वारा रविवार को वार्षिक खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के 48 खिलाडि़यों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं मेडल जितने के लिए ‘जिला खेल रत्न’ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक एवं विभिन्न खेलों के संघ पदाधिकारियों को भी खेल के विकास में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष प्रो(डा) दिलीप कुमार यादव, सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार, प्राचार्य नरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से किया. अरुण कुमार सिंह ने खिलाडि़यों एवं जिला संघ को बधाई देते हुए कहा कि खेल, शिक्षा का अभिन्न अंग है, इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. प्रो यादव ने कहा कि जिले में खेल की प्रतियोगिताएं नियमित रुप से आयोजित की जाती रहेगी. सचिव प्रो गुप्ता ने कहा कि खेल, शिक्षा के संग मिला कर इसे संस्कृति के रुप में निखारने में सहायक होती है और संस्कृति के उच्च शिखर को छूने के लिए खेल अपरिहार्य है. समारोह में डॉ राजेश कुमार सुमन को भी खेल में फिजियोथेरेपिस्ट के रुप में योगदान करने के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में शाकिर हुसैन, कोच रातिश कुमार, अरविंद पांडेय, धनंजय, प्रमोद नील, रकटू प्रसाद, डॉ विजय सर्राफ समेत अन्य लोग शामिल थे.