पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
पुपरी : 17 फरवरी को होने वाली महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा व शंकर पार्वती विवाहोत्सव के मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित किसान भवन के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर […]
पुपरी : 17 फरवरी को होने वाली महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा व शंकर पार्वती विवाहोत्सव के मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित किसान भवन के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के वार्ड सदस्य, पुपरी एवं झझिहट पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि थाने से आये नीतेश कुमार व पूजा समिति के सदस्य भाग लिये. बैठक में बीडीओ कुमार ने पूजा समिति के सदस्यों से विवाहोत्सव शोभा यात्रा की तैयारी की समीक्षा की. वही नगर पंचायत प्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण माहौल में सभी कार्य संपन्न कराने की अपील की. बैठक में समिति सदस्यों से निर्धारित रास्ते से ही शोभा यात्रा निकालने का निर्देश दिया गया. बैठक में सरपंच रामू मिश्र के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे.