कार की ठोकर से चार जख्मी, तीन रेफर

फोटो नंबर- 10 टायर जला कर सड़क जाम किये कॉलेज के छात्र, 11 छात्रों को समझाते बीडीओ व अन्य — घटना के विरोध में कॉलेज के छात्रों ने किया सड़क जामरून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पथ पर एनटीएस कॉलेज, मोरसंड के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चार व्यक्ति जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 10 टायर जला कर सड़क जाम किये कॉलेज के छात्र, 11 छात्रों को समझाते बीडीओ व अन्य — घटना के विरोध में कॉलेज के छात्रों ने किया सड़क जामरून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पथ पर एनटीएस कॉलेज, मोरसंड के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चार व्यक्ति जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को रून्नीसैदपुर पीएचसी में भरती कराया, जहां से तीन व्यक्ति का एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना के विरोध में कॉलेज के छात्रों ने एनएच-77 पर टायर जला व बांस-बल्ला लगा कर कॉलेज के समीप जाम कर दिया. — कार से लगी ठोकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर की ओर से तेज गति में आ रही मारुति बैगन आर गाड़ी सकड़ किनारे से जा रहे अथरी गांव निवासी सह अधिवक्ता उमाशंकर सिंह, गायघट निवासी युवक हिमांशु कुमार, थुम्मा निवासी आलोक झा व मोरसंड गांव निवासी प्रमोद महतो को ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और चालक गाड़ी लेकर सीतामढ़ी की ओर फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उमाशंकर सिंह, हिमांशु कुमार व आलोक झा को गंीभीर हालत में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. — बीडीओ के समझाने पर जाम समाप्त इधर, सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ नीरज आनंद ने प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन महतो, अवर निरीक्षक विजय बहादुर सिंह व कॉलेज के प्राचार्य प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह के सहयोग से छात्रों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. करीब घंटा भर सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी.

Next Article

Exit mobile version