युवा पहचाने अपनी शक्ति : शुकदेव दास जी महाराज

फोटो-18 शुकदेव दास जी महाराज सीतामढ़ी : पूरी दुनिया में आज भारत कई प्रकार से अनेक राष्ट्रों में एक अलग पहचान के रूप में है. वैसे तो पूरी दुनिया ने भारत के आध्यात्मिक ऊर्जा को लोहा को माना है. भारत मां के सपूत के रुप में आध्यात्मिक दृष्टिकोण से कभी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

फोटो-18 शुकदेव दास जी महाराज सीतामढ़ी : पूरी दुनिया में आज भारत कई प्रकार से अनेक राष्ट्रों में एक अलग पहचान के रूप में है. वैसे तो पूरी दुनिया ने भारत के आध्यात्मिक ऊर्जा को लोहा को माना है. भारत मां के सपूत के रुप में आध्यात्मिक दृष्टिकोण से कभी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु तो कभी बगही सरकार जी जैसे महान संतों का आगमन होता रहा जो युवावस्था से आध्यात्मिक चेतना के स्त्रोत बने रहे. उक्त बातें श्री शुकदेव दास जी महाराज ने सोमवार को कही. महाराज श्री डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होनेवाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के सिलसिले में क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं को संबोधित कर रहे थे. युवा शक्ति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युवा कुमार्ग पर इसलिए चल रहा है, क्योंकि उसे बाल्यकाल से सही संस्कार रूपी सूत्र में नहीं पिरोया जाता. महाराज श्री ने युवाओं से अपनी शक्ति को पहचानने का आ ान करते हुए कहा कि आपके अंदर अपार शक्ति है, अपार ऊर्जा है, जिसे सही दिशा में लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कभी मदिरा तो कभी जुआ. कभी असत्य भाषण तो कभी अपनों से हीं धोखा. युवाओं से कहा कि तुम्हारे पूर्वजों ने कठिन तपस्या करके सत्य और सरलता को बचाया है.

Next Article

Exit mobile version