रीगा में स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया मार्केट

सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रमनगरा की जमीन का अतिक्रमण कर मार्केट बना लिया गया है. गांव के राजीव कुमार, निर्मला देवी, अजय सिंह, चितरंजन सिंह समेत सौ से अधिक महिला व पुरुष ने संयुक्त रूप से डीएम को आवेदन देकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:20 AM
सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रमनगरा की जमीन का अतिक्रमण कर मार्केट बना लिया गया है. गांव के राजीव कुमार, निर्मला देवी, अजय सिंह, चितरंजन सिंह समेत सौ से अधिक महिला व पुरुष ने संयुक्त रूप से डीएम को आवेदन देकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है.
बताया है कि स्कूल के पास 1.51 एकड़ जमीन है. सहायक शिक्षक प्रेमचंद्र सिंह पर अतिक्रमण कर मार्केट बना लेने का आरोप है. डीएम को बताया गया है कि शिक्षक श्री सिंह गांव के ही होने के कारण उनसे सभी शिक्षक डरते है. प्रधान शिक्षक पर दबाव डाल कर एमडीएम के पैसे की अवैध तरीके से निकासी कर ली जाती है. इस तरह के अन्य कई आरोप लगाये गये है.
आरोप में सच्चई
इधर, रीगा सीओ ने राजस्व कर्मचारी व प्रभारी अंचल निरीक्षक से अतिक्रमित जमीन की जांच करायी थी. जांच में अतिक्रमण किये जाने की बात की पुष्टि की गयी है. सीओ ने जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को भेजे पत्र में बताया है कि अंचल अमीन से जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version