23 फरवरी को लगेगा नियोजन मेला
सीतामढ़ी : बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 23 फरवरी को 11 बजे से आइटीआइ कैंपस में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सेमिनार में निजी क्षेत्र की कई लिमिटेड कंपनियां बेरोजगारों को नियुक्त करने के […]
सीतामढ़ी : बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 23 फरवरी को 11 बजे से आइटीआइ कैंपस में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सेमिनार में निजी क्षेत्र की कई लिमिटेड कंपनियां बेरोजगारों को नियुक्त करने के लिए भाग ले रही है. इस मेले में नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है. पांचवीं, आठवीं, मैट्रिक, इंटर, बीए, आइटीआइ इत्यादि एवं अन्य उच्च योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं. आवेदक को किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. इसके अलावा निबंधन संख्या जीवित(वैध) होना अनिवार्य किया गया है. आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति तथा अपना कोई पहचान पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा ताकि उन्हें नियुक्ति में कोई कठिनाई नहीं हो.