रेल लाइट एरिया में छापामारी, नाबालिग लड़की मुक्त

फोटो नंबर-22, पुलिस हिरासत में दोनों दलाल — पुलिस के हत्थे चढ़े दो दलालसीतामढ़ी : नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर रेड लाइट एरिया (बोला टोला) में छापामारी कर एक नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए दो दलालों को दबोच लिया. लड़की को कल्लू खलीफा के यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

फोटो नंबर-22, पुलिस हिरासत में दोनों दलाल — पुलिस के हत्थे चढ़े दो दलालसीतामढ़ी : नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर रेड लाइट एरिया (बोला टोला) में छापामारी कर एक नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए दो दलालों को दबोच लिया. लड़की को कल्लू खलीफा के यहां एक टाट-फूस के कमरा से बरामद किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़े दो दलाल में कल्लू मियां व कल्लू खलीफा का नाम शामिल है. दोनों को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. बड़ी बहन ने देह व्यापार में झोंकादेह व्यापार से मुक्त लड़की ने बताया कि वह शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. जो अपने पति से अलग रहती है. घर पर एक भाई व मां रहती है. पिता पंजाब में मजदूरी करता है. उसकी उम्र 12 वर्ष है. पांच माह पूर्व उसकी बहन गांव पर आयी. मां घास काटने गयी थी. वह घर में खाना खा रही थी, उसकी बहन ने कहा कि रूखा-सूखा खा रही हो, मेरे साथ चलो अच्छा खाना मिलेगा. वह अपनी बहन के साथ चली आयी. उसे लेकर उसकी बहन रेड लाइट एरिया में मंजूर खलीफा के घर छोड़ कर चली गयी. तब से उसे देह व्यापार का काम लिया जा रहा है. प्रतिदिन उसे 10 रुपया दिया जाता है. जिससे वह चाय पीती है. एसपी के आदेश पर छापामारीएसपी हरि प्रसाथ एस के आदेश पर की गयी छापामारी में नगर थानाध्यक्ष श्री सिंह के अलावा मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, महिला थाना की थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी, एएसआई आशा देवी समेत बीएमपी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version