स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों की मुफ्त जांच

फोटो नंबर- 23 शिविर में सेनानायक व अन्य, 24 लगाये गये स्टॉल बैरगनिया : एसएसबी के एरिया ऑर्गनाइजर कार्यालय व 20 वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में नगर के सेखौना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में बुधवार को सामाजिक चेतना अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी, जिसका उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 23 शिविर में सेनानायक व अन्य, 24 लगाये गये स्टॉल बैरगनिया : एसएसबी के एरिया ऑर्गनाइजर कार्यालय व 20 वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में नगर के सेखौना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में बुधवार को सामाजिक चेतना अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी, जिसका उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर एसएसबी के सेनानायक मुन्ना सिंह ने कहा कि उनके जवान बॉर्डर पर चौकसी करने के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी काम करते हैं. राष्ट्र विरोधी शक्तियों से निबटने के लिए जवान सीमा पर पहरेदारी करते हैं. वहीं बीच-बीच में सीमा क्षेत्र के गांवों में सामाजिक कार्यक्रम कर लोगों में ऊर्जा व नयी चेतना पैदा करने का काम करते हैं. शिविर में मानव के साथ हीं पशु की भी नि:शुल्क जांच व दवा की व्यवस्था की गयी है. — अलग-अलग स्टॉल स्वास्थ्य जांच के लिए अलग-अलग कई स्टॉल लगाये गये थे. वहां पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों ने करीब 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायी. मौके पर एरिया ऑर्गनाइजर दीपक जोशी, सहायक सेना नायक धीरज कुमार, ललित देवरी, डा निशिकांत, सीओ प्रताप सिंह यादव, एचआई प्रदीप कुमार यादव, आजाद गौतम, पूर्व प्राचार्य हरि किशोर पाठक व प्रधान शिक्षक द्वारिका नाथ झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version