परीक्षा से अनुपस्थित रहे 35 परीक्षार्थी
फोटो नंबर-25 एक केंद्र का जायजा लेते एमडीएम प्रभारी शिवहर : जिले के पांच परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई. आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जीव विज्ञान में 84 छात्र के विरुद्ध 82 व कॉमर्स में 33 के विरुद्ध 31 छात्र उपस्थित हुए तो वही दर्शनशास्त्र […]
फोटो नंबर-25 एक केंद्र का जायजा लेते एमडीएम प्रभारी शिवहर : जिले के पांच परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई. आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जीव विज्ञान में 84 छात्र के विरुद्ध 82 व कॉमर्स में 33 के विरुद्ध 31 छात्र उपस्थित हुए तो वही दर्शनशास्त्र में मात्र एक छात्र उपस्थित रहे. नवाब उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जीव विज्ञान में 70 के विरुद्ध 50 व दर्शन शास्त्र में तीन के विरुद्ध दो छात्र उपस्थित रहे. फतहपुर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 199 के विरुद्ध 195 व कॉमर्स में 171 के विरुद्ध 170 छात्र उपस्थित हुए तो दर्शनशास्त्र में कुल आठ छात्र उपस्थित हुए. कुशहर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जीव विज्ञान में 111 के विरुद्ध 105 व कॉमर्स में सभी 17 तो वही दर्शनशास्त्र में सभी दो छात्र उपस्थित रहे. एसडीओ लालबाबू सिंह, बीडीओ तरियानी व एमडीएम प्रभारी कन्हैया प्रसाद ने केंद्रों का निरीक्षण किया. बॉक्स में : शिवहर : एसडीओ लालबाबू सिंह ने विधि व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कें लिए सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दिया है. जो अगले तीन मार्च तक प्रभावी रहेगा. इसके तहत पांच या उससे अधिक व्यक्ति परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में इकट्ठा नहीं होंगे. ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे. 500 गज की परिधि में अनावश्यक परिचालन नहीं करेंगे. घातक हथियार या अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलना है. उक्त आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.