सेंट्रल बैंक का सात माह से प्रिंटर खराब

— ग्राहकों की बढ़ गयी है परेशानी — बैंक कर्मी का व्यवहार ठीक नहींरीगा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीगा शाख के कंप्यूटर का प्रिंटर मशीन करीब सात माह से खराब है, जिसके चलते ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें अपने बैंक खाते में जमा राशि की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:04 PM

— ग्राहकों की बढ़ गयी है परेशानी — बैंक कर्मी का व्यवहार ठीक नहींरीगा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीगा शाख के कंप्यूटर का प्रिंटर मशीन करीब सात माह से खराब है, जिसके चलते ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें अपने बैंक खाते में जमा राशि की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पा रही है. साथ हीं उनके खाता में कहां से व अब कितनी राशि आयी इसका भी पता नहीं चल रहा है. लिहाजा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र से आये दर्जनों ग्राहकों को बिना जानकारी को लौट जाना पड़ता है. कंप्यूटर पर बैठे कर्मी किसी ग्राहक को सही जानकारी नहीं देते हैं, जिससे ग्राहकों में काफी आक्रोश है. बुजुर्ग ग्राहकों का कहना है कि कंप्यूटर पर कम उम्र के कर्मी बैठते हीं, जिन्हें यह भी मालूम नहीं है कि बुजुर्गों से कैसे बात किया जाना चाहिए. पूछने पर कर्मी आलोक कुमार कहते हैं कि खाता की अद्यतन जानकारी लेने वाले कोई एक-दो ग्राहक नहीं आते हैं, जिन्हें जानकारी दे दी जाये. अगर वे जानकारी देने लगे तो फिर दूसरा काम हीं नहीं हो पायेगा. इधर, ग्राहकों की परेशानी से आहत किसान मोरचा के अध्यक्ष राम कैलाश सिंह, युवा भाजपा के अध्यक्ष संजीव चौधरी व युवा जदयू के अध्यक्ष अजीत पटेल ने बैंक कर्मियों के कार्यशैली पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों की परेशानी दूर नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन करेंगे. — क्या कहते हैं प्रबंधक इस बाबत शाखा प्रबंधक जेएस वर्मा ने बताया कि प्रिंटर मशीन खराब रहने के चलते परेशानी बढ़ गयी है. जल्द हीं प्रिंटर ठीक करा दिया जायेगा. परेशानी स्वत: समाप्त हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version