नाला का स्लैब ध्वस्त, हर दिन फंसती है गाड़ी
फोटो नंबर- 10 नाला के बची गड्ढ़ा, 11 व 12 स्लैब ध्वस्त होने से फंसी गाड़ी सीतामढ़ी : समाहरणालय के समीप नाला पर बने स्लैब के ध्वस्त हो जाने के कारण चार पहिया वाली वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. चालक के प्रयास के बावजूद उक्त नाला में प्रतिदिन दो-तीन वाहन का फंसना […]
फोटो नंबर- 10 नाला के बची गड्ढ़ा, 11 व 12 स्लैब ध्वस्त होने से फंसी गाड़ी सीतामढ़ी : समाहरणालय के समीप नाला पर बने स्लैब के ध्वस्त हो जाने के कारण चार पहिया वाली वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. चालक के प्रयास के बावजूद उक्त नाला में प्रतिदिन दो-तीन वाहन का फंसना तय है. जब कोई गाड़ी फंसती है तो स्थानीय दुकानदारों की मदद से गाड़ी को निकाला जाता है.– काश! अधिकारी की गाड़ी फंसती उसी टूटे हुए स्लैब वाले नाला होकर कई अधिकारियों की गाडि़यां गुजरती है. अधिकारी देखते हैं कि स्लैब के क्षतिग्रस्त होने से यह नाला सह रास्ता काफी खतरनाक हो चुका है, पर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. यही कारण है कि छह माह से अधिक हो गये, लेकिन क्षतिग्रस्त स्लैब के स्थान पर दूसरा स्लैब नहीं रखा जा सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि काश! किसी अधिकारी की गाड़ी फंसती. तब वे मरम्मत कराने के लिए कोई कदम उठायेंगे. — कई लोग हो चुके हैं जख्मी स्लैब के ध्वस्त होने के चलते खास कर रात में बाइक व साइकिल सवार नाले में गिर कर जख्मी हो चुके हैं. अब तक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं. विशेष कर वैसे लोग इस गढ़े में बाइक व साइकिल लिये गिर जाते हैं जो स्लैब के क्षतिग्रस्त होने से अनजान होते हैं.