पोशाक राशि को छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

पुरनहिया : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय चिरैया के वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. छात्र प्रशांत, अमनदीप, शोभा, आनंद व सत्यम ने बताया कि वे लोग नियमित स्कूल जाते हैं. हाजिरी भी नियमित बनी हुई है, पर उन्हें पोशाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:04 PM

पुरनहिया : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय चिरैया के वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. छात्र प्रशांत, अमनदीप, शोभा, आनंद व सत्यम ने बताया कि वे लोग नियमित स्कूल जाते हैं. हाजिरी भी नियमित बनी हुई है, पर उन्हें पोशाक व छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित कर दिया गया है. सहायक शिक्षक राम ईश्वर कुमार प्रधान शिक्षक सुबेश कुमार पांडेय से मिली भगत कर कई छात्रों को आधा से भी कम राशि दिये हैं. वैसे बच्चे को बहला-फुसला कर शिक्षकों ने कहा है कि उसका नाम लाभार्थी के सूची में नहीं है, पर उनके द्वारा अगल से दिया जा रहा है. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ मो क्यूम द्वारा मामले की जांच कराने के आश्वासन के बाद बच्चे मान गये और जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version