बाजपट्टी से भटकी बच्ची पुपरी में मिली
पुपरी : अनुमंडल क्षेत्र के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव से 17 फरवरी को भटक कर पहुंची एक बच्ची 19 फरवरी को बरामद हुई. बताया गया कि मधुरापुर निवासी सत्यनारायण साह की सात वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी 17 फरवरी को अपने पड़ोसियों के साथ मेला देखने के लिए घर से निकली. सोनी रास्ता भटक […]
पुपरी : अनुमंडल क्षेत्र के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव से 17 फरवरी को भटक कर पहुंची एक बच्ची 19 फरवरी को बरामद हुई. बताया गया कि मधुरापुर निवासी सत्यनारायण साह की सात वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी 17 फरवरी को अपने पड़ोसियों के साथ मेला देखने के लिए घर से निकली. सोनी रास्ता भटक कर पुपरी पहुंच गयी, जहां उसकी मुलाकात पुपरी निवासी मो जसीम से हुआ. जसमी इसकी सूचना कई लोगों को देते हुए उसे अपने घर ले गये. इधर, सोनी की मां श्यामा देवी अपनी पुत्री की खोज में व्याकुल थी. 19 फरवरी को किसी ने उन्हें बताया कि एक खोई हुई बच्ची पुपरी में मिली है. श्यामा देवी पता लगाते हुए मो जसीम के पास पहुंची. सोनी अपने मां को देखते हीं खुशी से झूम उठी. जसीम उस बच्ची को लेकर श्यामा देवी के साथ थाना पहुंचे और पुलिस के समीप सोनी को उसके मां को सौंप दिया.