तीसरे दिन 59 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
शिवहर : जिले के सभी पांचों परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय केंद्र पर भौतिकी में आठ और इतिहास में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर भौतिकी में चार एवं इतिहास में 10 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. उच्च […]
शिवहर : जिले के सभी पांचों परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय केंद्र पर भौतिकी में आठ और इतिहास में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर भौतिकी में चार एवं इतिहास में 10 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. उच्च विद्यालय फतहपुर परीक्षा केंद्र पर भौतिकी में पांच एवं इतिहास में नौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. कुशहर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर भौतिकी में आठ व इतिहास में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.